Ho Gaya Dhingana Box Office Collection: हाल ही में काफी वायरल और चर्चित हिंदी कॉमेडी फिल्म हो गया। धिंगाना रिलीज हुई है। यह एक हैदराबादी हिंदी लैंग्वेज की कॉमेडी फिल्म है कम बजट में बनी हुई वसमत जैसे छोटे से गांव में इस मूवी की शूटिंग हो चुकी थी और यह फिल्म 20 दिसंबर को कुछ सिनेमा घर में रिलीज हुई है।
20 दिसंबर को काफी आमेर खान, ऐके फैंस और सपोर्टर में बहुत सारा इस मूवी को रिस्पांस दिया है और एक वीडियो में देखा गया है कि हाउसफुल और इस फिल्म की रेटिंग भी बहुत ही अच्छी है और 20 दिसंबर को ही निर्देशक फिरोज अब्बास मुलानी ने यूट्यूब प्रोडक्शन फिरोज मुलानी प्रोडक्शन पर इस फिल्म को रिलीज कर दिया है।
सिर्फ फैमिलीज के लिए जो लोग थिएटर में नहीं जा सकते फैंस यूट्यूब पर भी बहुत ही रिस्पांस किया है और यह फिल्म बहुत ही वायरल चल रही है। फुल कॉमेडी रोमांस से और एक मोटिवेशनल से भरी हुई यह फिल्म है। इस फिल्म के लेखक आमेर खान एक ने युवा पीढ़ी के लिए। बहुत ही अच्छा एक मोटिवेशनल मैसेज दिया है मां और आप की ना सुनने से कर्ज लेने से क्या होता है। क्या माइनस पॉइंट होता है। इस फिल्म में लेखक और मुख्य नायक खान ने दिखाया है।
हैदराबादी फिल्म इंडस्ट्री के दर्शकों को काफी दिनों बाद ऐसा कुछ कंटेंट देखने के लिए मिला है।काफी दिनों से हैदराबादी फिल्म इंडस्ट्री डाउन चल रही थी। आमेर खान ऐके के कमबैक से लोगों में जगराता जाग गई है।
रेटिंग के हिसाब से हमने देखा है फैंस को बहुत ही पैसा वसूल मूवी लगी है। इस फिल्म को केदार गोरे इन्होंने फिल्माया है और वैसे ही इस फिल्म की मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा गायकवाड है। तो इस फिल्म के निर्देशक फिरोज अब्बास मुलानी है। मुख्य रोल के किरदार में।
आमेर खान ऐके ,अब्रार मालक मुख्य नायीका प्रिया दुबे। ने बहुत ही अच्छा किरदार निभाया है। सूत्रों के मुताबिक हमें पता चला है कि फैंस को हो गया धिंगाना पार्ट 2 का इंतजार है।