विंध्य भास्कर डेस्क। लाड़ली योजना में लाड़ली बहने सावधान हो जाए। दरअसल अब लाड़ली बहना के नाम सरकार काट रही है। सीधी जिले की जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम करवाही की 182 लाड़ली के नाम कट गए है। इन लाड़ली बहना के खाते में किश्त नहीं पहुंची। जिससे नाराज लाड़ली बहना मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची है। जहां अधिकारियों ने तीन दिन के अंदर मामले की जांच कर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।
कलेक्ट्रेट पहुंची लाड़ली बहना ने दी तीन दिन की मोहलत
बता दें कि भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली बहना को प्रतिमाह 1250 रूपए दे रही है। इसे सरकार पर आर्थिक बोझ धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए अब लाड़ली बहनों के नाम पूरे प्रदेश स्तर में सत्यापन कर काटे जा रहे है। इस सूची में एक ही गांव के 182 महिलाओं का लाडली बहना योजना से कटा नाम कट गए है। इससे लेकर यह महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची है।
सीएम बोले तीन हजार देंगे
एक ओर जहां लाड़ली बहना के नाम काटे जा रहे है वही दूसरी ओर सीएम मोहन यादव ने कहां कि वह लाड़ली बहना योजना को लेकर जो सरकार ने वादा किया था। वहा वादा पूरा करेगी और तीन हजार रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।