प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल यात्रियों को रेलवे का सुखद अनुभव देने के लिए सुविधाओं को निरंतर बेहतर कर रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 6 के निकट उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन शुरू किया जाएगा ।यह गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा।