विंध्य भास्कर, रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अमरपाटन नागेन्द्र प्रताप तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के लिए नागेन्द्र प्रताप तिवारी की ड¬ूटी परसवाही स्थित चेक प्वाइंट में रात्रि की पाली में लगायी गयी थी।
कमिश्नर द्वारा औचक निरीक्षण किये जाने पर श्री तिवारी कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये तथा चेक प्वाइंट में अव्यवस्था मिली। कमिश्नर ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में परियोजना अधिकारी को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय मैहर नियत किया है।