मऊगंज। नवागत मऊगंज में मंदिर परिसर में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई है। मंगलवार को मऊगंज के महादेवन मंदिर में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ मंदिर से अवैध अतिक्रमण में बनी बाउंड्रीबाल गिराने पहुंच गए।
इसकी जानकारी मिली में मौके पर एसपी रसना ठाकुर और कलेक्टर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घिड़गिराते है। बावजूद वह अतिक्रमण हटाते रहे है।
मामला खटखरी चौकी क्षेत्र में स्थित देवरा महादेवन मंदिर का है। पूरा विवाद 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन को लेकर है। यहां मुस्लिम समुदाय और दलित परिवारों के करीब 70 से 75 घर हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का का दावा है कि यहां उनके पुश्तैनी मकान हैं। उनकी ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन भी दायर की गई है।
इससे तनाव की स्थिति बन गई। अब मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति को देखते हुए रीवा से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भेजी गई है।
दोनों समुदाय के बीच शांति बनाने रखने के लिए कलेक्टर ने धारा 163 (पहले ये धारा-144 होती थी) लागू कर दी है। मऊगंज का जिला बनने के बाद पहलीबार यह स्थिति बनी है।
बता दें मऊगंज स्थिति महादेव मंदिरन परिसर में बनी बाउंड्रीबाल का अवैध रूप में बनाई गई है। इसे हटाने को लेकर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल धरने पर बैठे थे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटा तो तो मंगलवार को हिुंदू समर्थक लोगों के साथ भाजपा विधायक स्वंय मंदिर परिसर में बनी अवैध बाउंड्री गिराने लगे है।
इससे दूसरे सुमदाय के लोग भी विरोध करने पहुंच गए है और दोनों समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि अभी भी दोनों पक्षो में तनाव की स्थिति है लेकिन स्थिति नियंत्रित है प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 (पहले ये धारा-144 होती थी) लगा दी गई है साथ बड़़ी संख्या पुलिस मंदिर परिसर में तैनात है।
भाजपा विधायक ने दिया धरना
बता दें कि इस मंदिर की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा अतिक्रमण करने पर लोगों के साथ भाजपा विधायक प्रदीप पटेल में धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद मौके पर पहुंचे कलेक्टर के धरना पर बैठकर अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद फिर से इस मंदिर परिसर की जमीन में अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके कारण यह स्थिति बन गई है।